सहारनपुर नगर निगम का पहला मेयर बनने का खिताब भाजपा के संजीव वालिया को मिला। मतगणना के शुरुआती दौर के राउंड से ही भाजपा काफी आगे चल रही थी। वहीं दूसरे नंबर पर बसपा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही। वहीं परिणाम घोषित होने के साथ ही बसपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना में गड़बड़ी की बात कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
शुरू के 15 राउंड तक भाजपा के संजीव वालिया बढ़त बनाए रहे, जबकि 16वें राउंड से बसपा प्रत्याशी फजलुर्रहमान के पक्ष में अपेक्षाकृत ज्यादा मत मिलने लगे। इसके चलते बाद के राउंडों में भाजपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी के बीच अंतर लगातार कम होता चला गया। अंतत: भाजपा के संजीव वालिया 1986 मतों से बसपा प्रत्याशी फजलुर्रहमान को हराकर विजयी घोषित हुए। वहीं परिणाम घोषित होने के साथ ही बसपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना में गड़बड़ी की बात कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया।