रांची डीसी कार्यालय के प्रधान सहायक संजय झा की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. परिजनों ने देर रात उन्हें अपने कमरे में फंदे से लटकते हुए देखा और तत्काल रिम्स लेकर गये. लेकिन रिम्स में डॉक्टरों ने संजय झा को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पुत्र के अनुसार संजय झा पिछले कुछ दिनों से काम के बोझ के कारण दवाब में चल रहे थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली. बेटे के मुताबिक संजय झा ने देर रात आत्महत्या करने से पहले उसे और उसकी मां को फोन कर आत्महत्या करने की बात बताई और जबतक वे लोग उनके कमरे के पास जाकर दरबाजा तोड़कर अंदर घुसे, तबतक वो फंदे से लटक चुके थे.
हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. संजय झा के मोबाइल के सभी कॉल डीटेल्स भी डिलीट किये हुए पाये गये.
सहकर्मियों का कहना है कि संजय झा मंगलवार को भी सामान्य दिनों की तरह कार्यालय में काम किया और उनको देखकर कहीं ऐसा नहीं लग रहा था कि वो किसी दबाव में थे और सुसाइड करने वाले थे. लालपुर पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.