जदयू के बागी सांसद अली अनवर अपनी राज्यसभा सदस्यता जाने के बाद पहली बार कल शनिवार को लालू यादव से मुलाकात कर रहे थी. जिसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. अली अनवर ने कहा कि नीतीश जी के पार्टी के लोग लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं पर हमलोग छुटभैया और टूटपुंजिया लोग के बोलने पर ध्यान नहीं देते हैं. जो नीतीश जी पहले संघ में जाने से अच्छा मिट्टी में मिल जाने की दुहाई देते थे वे अब उन्ही के साथ हो गये हैं.

इस दौरान जब मीडिया ने उनसे मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को साथ लाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी के खिलाफ सबलोग साथ आये. मांझी और कुशवाहा जी को भी नरेंद्र मोदी को हराने के लिए साथ आना होगा. यहाँ बता दें कि कल शनिवार को अली अनवर की पुस्तक का विमोचन भी पटना पुस्तक मेला में होने वाला था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version