छपरा: जिला के नगरा प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में संविदा कर्मी ने अपनी मांगो को लेकर लगातार हंगामा कर रही है. वहीँ आशा कार्यकताओं ने सरकार के खिलाफ मानदेय न मिलने से आजिज आशा कार्यकत्रियों का गुस्सा शनिवार को और ज्यादा फूट पड़ा. जो की मिशन इंद्र धनुष के तहत होने वाले टीकाकरण भी रोक दिया.
बताते चले की कादीपुर टोले नबीगंज में शनिवार को मिशन इंद्र धनुष के तहत को ले टिका करण का कार्य चल रहा था जिसमे आशा ने पहुंच कर इस मिशन को रोक दी और सभी एकजुट होकर हंगामा करने लगी. उनलोगो का कहना था की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमलोग हड़ताल पर ही रहेंगे.
हो रहे इंद्र धनुष कार्यक्रम को ले कादीपुर टोले नबीगंज गांव में टीकाकरण करने के लिये गयी महिला को आशा कार्यकर्ता ने पहुच कर टिका करन नहीं होने दिया तथा सभी टिका करण का किट स्वम् ले ली. वहीँ दर्जनों की संख्या में टिका करण स्थान पर मौजूद होकर हंगामा करने लगी. स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगी.
इस सूचना पर पहुंची डीईओ जिला से जय श्री प्रभा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा के प्रभारी डॉ महेंद्र मोहन ने पहुंच कर बहुत समझाया लेकिन कोई भी उनलोगो की बात नही सुनी. लेकिन कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं ने चल रहे टिका करण का कार्य को रोकवा दिया. बाद में वहीँ नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सुचना पाते ही दल बल के साथ पहुंचे और समझाया लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं थी. आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार भ्रष्टाचार रोकने की बजाए हम गरीबों के खिलाफ ही जहर उगल रही है.
वहीँ एक स्वर में संविदा कर्मियों ने कहा की सरकार हमलोगो का मानदेय दे और कमीशन बंद करे. हमलोगो की मांगे को पूरा करे क्योंकि हमलोग जच्चा बच्चा का शुरू से ही अच्छे से देखभाल करते है और कोई भी कोताही नहीं किया जाता है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय हटाने की बात कर रही है. हमलोगो की मांगे जबतक पूरी नहीं किया जायेगा तब तक हमलोग हड़ताल पर रहेंगे अगर जरूरत परेगा तो हमलोग जिला तक भी जायेंगे लेकिन अपनी हक़ के लिए लड़ेंगे और सरकार को हमलोगो की मांगे को पूरी करना होगा.