सरायकेला थाना से कुछ दूरी पर गैरेज चौक के पास श्रीराम होंडा एजेंसी के कर्मचारी से अज्ञात लोगों ने करीब डेढ़ लाख रूपए छीन लिए. जानकारी के अनुसार छीनतई का शिकार गौतम पाठक बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रूपए निकाल उसे थैला में रख मोटरसाईकिल से जा रहा था. लेकिन तभी एक व्यक्ति ने झपट्टा मारकर उनसे पैसों का थैला छीन लिया और फिर कुछ दूरी पर खड़े अपने बाईक सवार साथी के साथ बाईक पर सवार होकर फरार हो गया.

सूचना मिलने के बाद पुलिससाथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए छीनतई करने वाले  अपराधियों की पहचान में जुटी है. घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने छिनतई के शिकार से बातचीत कर पूरे मामले को जाना. सरायकेला खरसावां एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि गौतम पाठक नाम के व्यक्ति स्थानीय होंडा शो रूम में काम करते हैं. साथ में ठेकेदारी का काम भी किया करते हैं.

इन्होंने थाने में आकर शिकायत की कि इनसे डेढ़ लाख रूपए मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधियों ने थाना चौक के पास से छीन लिए. इनकी शिकायत को सत्यापित करने के बाद पुलिस टीम गठित की गई है और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version