झारखंड की राजधानी रांची में विश्व मिट्टी दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामकृष्ण मिशन के कृषि विज्ञान केंद्र में वाटर हार्वेस्टिंग तालाब का उद्घाटन किया. साथ ही इस दौरान किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटें.

मुख्यमंत्री ने वाटर हार्वेस्टिंग तालाब का उद्घाटन करने के बाद मिशन द्वारा कृषि विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान झारखंड मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और सीएम रघुवर दास ने झारखंड के किसानों के विकास के लिए रामकृष्ण मिशन के तहत 120 गांव में स्वयं सेवकों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की.

साथ ही राजबाला ने कहा कि प्रगतिशील सोच और मेहनत से सबकुछ पाया जा सकता है. वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य के शत प्रतिशत किसानों के हाथ में मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

आपको बता दें कि विश्व मिट्टी दिवस पर राजधानी के रामकृष्ण मिशन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, कृषि सचिव पूजा सिंघल और कई पदाधिकारियों के साथ रामकृष्ण मिशन पहुंचे.सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार राज्य से गरीबी दूर करने के लिए कृतसंकल्पित है. गांव-गांव में विकास के लिए गांव के लोगों के साथ मिलकर योजना बनाने और अफसरशाही और ब्रोकर सिस्टम को अलग कर गांव में सर्वांगीण विकास लाने की ओर अग्रसर है.

सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज भी कसा और कहा कि कांग्रेस ने सब्सिडी की आदत लगाकर लोगों की आदत बिगाड़ दी है.

वहीं कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने रामकृष्ण मिशन के स्वयं सेवकों के साथ बात की और कहा कि मधु, दूध, कुक्कुट पालन समेत कई योजनाओं से जोड़कर गांव को स्वच्छ के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आज अपने संबोधन के दौरान आंकड़ों के खेल खेलने की जगह रिजल्ट ओरिएंटेशन की बात की है. वहीं ओडीएफ, शुद्ध पेयजल, डोभा तालाब और समन्वित खेती के बल पर साल 2022 से पहले राज्य के किसानों की आय बढ़ाने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि सोच बदलने से ही राज्य सशक्त और समृद्ध बनेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version