मुख्यमंत्री जनसंवाद में आज एक बार फिर अफसरों की लापरवाही सामने आयी. कहानी वही, सिर्फ किरदार बदले हुए थे. कहीं किसी को डोभा निर्माण की राशि नहीं मिली, तो किसी से काम कराकर सरकार पैसे देना भूल गयी.

सचिवालय में लापरवाही. जिला में लापरवाही. ब्लाक और पंचायत तक में लापरवाही. मंगलवार को आयोजित जनसंवाद में कई ऐसे मामले सामने आये. जिनका निबटारा अधिकारी चाहते तो ब्लाक और पंचायत में हो जाता.

जनसंवाद में आज कुल नौ मामले पर संज्ञान लिया गया. अमूमन जनसंवाद कार्यक्रम में जिलों के नोडल पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगती रही है, लेकिन आज मामला बेहद ही पीसफुल रहा. वजह थी सुनील वर्णवाल का सीएम के साथ व्यस्तता. लिहाजा सीएम कार्यालय के संयुक्त सचिव अशोक कुमार खेमका ने शिकायतों की फेहरिस्त को समझने की कोशिश की.

कुल मिलाकर कहें तो सूचना भवन में आयोजित जनसंवाद में आज एक बार फिर पुरानी स्क्रिप्ट पढ़ी गयी. आज के जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम शरीक नहीं हुए.सीएम रघुवर दुमका दौरे पर हैं. इससे पहले सोमवार को उन्होंने पाकुड़ में बजट पूर्व संगोष्ठी में हिस्सा लिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version