गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड पुराना गोरखपुर में भाजपा के प्रत्याशी को हराने वाली नादिरा खातून अचानक चर्चा में आ गई हैं। चुनाव जीतने के बाद नादिरा मतगणना स्थल पर पहुंची तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। लेकिन नादिरा ने अपने बयान से सबको हैरत में डाल दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनके पड़ोसी हैं। उन्हीं की वजह से वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने ही उन्हें जिताया है। नादिरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में पढ़ाई सबसे ऊपर है। वह चाहती हैं कि उनके वार्ड में कोई भी निरक्षर न रहे।