आज कल लगातार तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया और मीडिया में बयान देकर जदयू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमले बोल रहे हैं. जिसका जवाब समय समय पर जदयू के प्रवक्ता देते रहते हैं. नीतीश कुमार पर इस हमले के बाद जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है.

सीएम नीतीश कुमार की विकास यात्रा की समीक्षा पर तेजस्वी द्वारा टिप्पणी करने पर कहा कि लालू का पूरा परिवार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त है. और उनको दुसरे पर बोलने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता पूरे परिवार को बिहार से बोरिया-बिस्तर बांधने पर मजबूर कर देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सिर्फ विकास करना जानते है और उसी को लेकर समीक्षा कर रहे हैं.

रही बात लालू यादव के शासनकाल की तो पंद्रह साल विकास कहा था और बिहार की क्या स्थिति थी वो सब को पता ही.’ विकास को कैसे जमीन पर उतारा जाता है, यह तो इनलोगों को पता नहीं है. जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने और अब 2017 में बिहार में क्या बदलाव हुआ है, इससे उनको पता नहीं चल पा रहे हैं, तो इनलोगों को गांव जाकर घूमना चाहिए. परिवर्तन के बारे में पता चल जायेगा.’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version