सहरसा। बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम के प्रबंधक के रूप में नीतीश मिश्रा का चयन हुआ है, जो लगातार दूसरी बार बिहार टीम के प्रबंधक बने हैं। इससे खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। नीतीश मिश्रा मध्य विद्यालय में जेल कॉलोनी में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने खेल के प्रति समर्पण और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है।

नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार टीम 69वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता पानीपत हरियाणा में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी पूरे उत्साह से भाग लेकर टीम को विजयी बनाएंगे। नीतीश मिश्रा ने मंत्री खेल विभाग श्रेयशी सिंह और महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्र संकरण के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नीतीश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने सफर की शुरुआत कोसी के किनारे अवस्थित नौहट्टा प्रखंड के एकाढ गांव से की थी। उनके दादा जी उमानाथ मिश्रा और दादी फोटो देवी ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहन दिया। नीतीश मिश्रा ने कहा कि लगातार मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से उन्हें बिहार टीम के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है।

नीतीश मिश्रा और बिहार टीम को शुभकामना देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार, जिला फुटबॉल एवं एथलेटिक्स विंग अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव, विश्वविद्यालय क्रीडा पदाधिकारी डॉ अबुल फजल और संयुक्त क्रीडा पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार शामिल हैं। इसके अलावा भी कई गणमान्य व्यक्ति ने नीतीश मिश्रा और बिहार टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version