सुपौल के एक वीआईपी परिवार के घर आई बारात में हुई आतिशबाजी से दो दुकानों में आग लग जाने से लगभग 30 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना सोमवार देर रात की है । बारात आने के समय सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी समारोह में मौजूद थे।
घटना के विरोध में मंगलवार को सुबह मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ित दुकानदारों के साथ-साथ अन्य दुकानदारों ने सिमराही चौक पर एनएच 106 को जाम कर दिया । बाद में बीडीओ के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ बताया जा रहा है कि राघोपुर डाक बंगला में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी की बेटी की बारात आने वाली थी।
बारात के रात लगभग साढ़े 11 बजे दरवाजे पर पहुंचते हैं जमकर आतिशबाजी होने लगी। पटाखों से निकल रही चिंगारी से डाक बंगला के सामने इंद्रदेव शर्मा की फर्नीचर दुकान में आग लग गई। लकड़ी के सामान होने के कारण आग तेजी से फैली और जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक पड़ोसी प्रमोद मंडल की वेल्डिंग दुकान में भी आग लग गई ।
दो दुकानों में आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब तक दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया जाता तब तक फर्नीचर दुकान में 20 लाख और प्रमोड मंडल की दुकान में 10 लाख के सामान जलकर राख हो गए । मंगलवार को सुबह लोगों ने एनएच 106 को जाम कर दिया। सड़क पर टायर और सामान जला कर घटना का विरोध जताते हुए मुआवजा की मांग की गई ।
लगभग 2 घंटे पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार ने व्यवसाइयों को आश्वासन दिया तब सड़क जाम हटाया गया । उधर दुकानदारों ने दोपहर 2 बजे तक का समय देते हुए मांग पूरी नहीं होने पर फिर से सड़क जाम करने की चेतावनी दी है।