नयी दिल्ली,। वैश्विक स्तर पर सोने-चाँदी में मंगलवार को आई बड़ी गिरावट के बाद आज दिल्ली सर्राफा बाजार में इन पर दबाव देखा गया। सोना 200 रुपये लुढ़ककर सवा तीन महीने के निचले स्तर 30,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वैश्विक दबाव और स्थानी स्तर पर औद्योगिक माँग में कमी आने से चाँदी भी 500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। यह सफेद धातु का चार महीने का निचला स्तर है। वैश्विक स्तर पर सोना मंलगवार को 06 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 1,260.71 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था। हालाँकि आज सोना हाजिर 1.90 डॉलर की बढ़त में 1,267.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.10 डॉलर चढ़कर 1,276.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों पर होने वाली बैठक से पीली धातु पर दबाव है। चाँदी हाजिर भी गत दिवस मध्य जुलाई के बाद के निचले स्तर तक उतर गयी थी। आज यह भी 0.01 डॉलर सुधरकर 16.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। वैश्विक दबाव में स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये लुढ़ककर 30,050 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
यह 31 अगस्त के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 29,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये पर स्थिर रही। सफेद धातु की औद्योगिक माँग भी कमजोर रही।
चाँदी हाजिर 500 रुपये टूटकर 08 अगस्त के बाद के निचले स्तर 38,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आग गयी। हालाँकि, भविष्य में कीमतों में सुधार की उम्मीद में चाँदी वायदा 225 रुपये चढ़कर 37,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी के दबाव में सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये फिसलकर क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मौसम के बावजूद स्थानीय माँग सुस्त बनी हुई है।
इससे पीली धातु के दाम पूरी तरह वैश्विक उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में परिवर्तन पर निर्भर है। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम : 30,050 सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 29,900 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,500 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,775 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :73,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500