संसदीय कार्य, खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री सरयू राय ने कहा कि नये बदलाव, नवीन चिंतन, नई चुनौतियां हैं। उसमें हम सब लगे हुए हैं। समय बदल रहा है, क्यों बदल रहा है, हम सब क्यों स्टार्ट अप और इनोवेशन पर बात कर रहे हैं, यह वक्त की जरूरत है, इसमें इस बात का भी ध्यान रखना आवश्यक है कि यह स्टार्टअप और इनोवेशन सही दिशा में हो। राय शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्य में स्टार्टअप्स और इनोवेशन पर आयोजित कॉन्क्लेव स्टार्ट ओवेशंश में बोल रहे थे।
राय ने कहा कि हम जिस तरह सोच रहे हैं जिस ओर जा रहे हैं, वह अगर मानवीय रूप में कामयाब रहा तो बहुत अच्छी बात है। यह अच्छाई देश, राज्य, समाज और खुद के हित में दिख रहा है या नहीं इस बात का ध्यान रखना भी आवश्यक है। कहा कि तकनीक ने हम सब को बदलने पर विवश किया है। निजी क्षेत्र में अधिक बदलाव दिखा है। विज्ञान और तकनीक ने नए आयाम दिए हैं। हम सबको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं, वह समाज हित में कितना उपयोगी उपयोगी साबित होगा।
राय ने कहा कि एग्रीकल्चर तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी काम करने की जरूरत है। राज्य सरकार को भी इस क्षेत्र में अपनी सीमा के भीतर सहयोग करने की इच्छा है। युवा वर्ग स्टार्टअप और इनोवेशन के जरिए बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह कार्य सकारात्मक ढंग से हो ताकि बदल रहे इस समय में वह सफलता की नई कहानी व उदाहरण पेश कर सकें, जिससे अन्य को भी प्रेरणा मिले और वह भी इस दिशा में अग्रसर हों।
राज्य की नीतियां अब परिणाम दे रहीं हैं, स्टार्टअप हेतु नीति जल्द
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्पष्ट दृष्टि कोण, सकारात्मक सोच, सुधार और फलदायी नीतियां ने से झारखंड में एक माहौल तैयार किया है। यह राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। झारखंड युवा राज्य है, यहां युवा दिमाग हैं, यह युवा दिमाग हम से बात कर रहे हैं कुछ कह रहे हैं। यह युवाओं का समय है। राज्य सरकार ऐसे युवाओं को परिस्थिति और अवसर प्रदान कर रही है। वर्मा ने कहा कि विगत दो.तीन साल में राज्य के विकास और लोगों की समृद्धि हेतु 10 नीतियां बनाई गई ताकि उद्योग लगाने वाले और अन्य क्षेत्र में कार्य करने वालों को सुगमता प्रदान किया जा सके। आने वाले दिनों में टेक्सटाइल हब बनने की ओर झारखंड अग्रसर हैए जिससे रोजगार का सृजन होगा। स्टार्टअप हेतु नीति तैयार की जा रही है जल्द राज्य सरकार इसे सामने लाएगी। पूर्व से बनी नीतियां अब परिणाम दे रही हैं।
बोकारो में इसी माह होगा तीसरा फाउंडेशन स्टोन सेरेमनी
वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में कुशल झारखंड, रोजगार से आच्छादित झारखंड के निर्माण हेतु कार्य हो रहा है। शिक्षा खासकर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हुए हैं। रक्षा यूनिवर्सिटी इसका एक उदाहरण है। इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत 48 नए कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ है। राज्य के युवाओं को कुशल व हुनरमंद बनाने हेतु सिंगापुर से प्रशिक्षण देने प्रशिक्षक 2018 में आएंगे। दिसंबर में मोमेंटम झारखंड के तहत बोकारो में तीसरा फाउंडेशन स्टोन सेरेमनी का आयोजन होगा और कई उद्योगों की स्थापना हेतु आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स झारखंड कौंसिल के चेयरमैन शैलेश वर्मा, शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के निदेशक उमेश शाह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।