शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और मंडी जिले में 3 अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू जिला पुलिस अधीक्षक साहिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कल रात सतलज नदी के किनारे निरमांड मार्ग पर भूस्खलन हो जाने से एक कार जमीन में धंस गई, जिससे कार में सवार 6 लोग जीवित ही दफन हो गए।

सुबह घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सेना के जवानों की मदद से शवों को बाहर निकाला। एक अन्य घटना में बंजार उपमंडल में एक स्कूली वैन के गहरी खाई में गिर जाने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंडी जिले में सुरेंद्र नगर के कांगो इलाके में एक टैम्पो के सडक़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। टैम्पो में 15 पर्यटक सवार थे। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नौ घायलों को सुरेंद्र नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version