गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत हार्दिक पटेल ने गुजरात में करीब 2 हजार बाइकों की रैली निकाली। गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियां रद्द हो गईं।

हालांकि इससे पहले राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी और हार्दिक पटेल के रोड शो के लिए पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों के तहत अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की रैलियां रद्द हो गईं थीं। दोनों नेताओं को अहमदाबाद में रोड शो करने थे जिसकी परमिशन प्रशासन की ओर से नहीं दी थी।

गौर करने वाली बात है कि हार्दिक पटेल ने इसके बाद भी रोड शो किया। इस रैली में हार्दिक पटेल के तमाम समर्थकों ने भाग लिया। दरअसल, प्रशासन ने रोड शो की अनुमति इसलिए नहीं दी थी क्यों अगर रोड शो होता तो राजनीतिक उत्पात मचने की आशंका प्रबल हो रही थी।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से कल के लिए रोड शो की इजाजत मांगी गई थी। लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें परमिशन नहीं दी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version