वर्तमान कांग्रेस पार्टी गवर्नमेंट में कुल 11 कैबिनेट मंत्री थे. इनमें से आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह का हाल ही में बीमार के कारण निधन हो चुका है. इसके अतिरिक्त आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स का नामांकन लेटर रद्द होने से चुनाव मैदान से बाहर हैं.
पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा कांग्रेस पार्टी को छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इसी तरह मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती को टिकट नहीं मिला है. वर्तमान में आठ कैबिनेट मंत्री व आठ मुख्य संसदीय सचिव चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह विभिन्न बोर्ड व निगमों के दस चेयरमैन व वाइस चेयरमैन विधानसभा का रास्ता देख रहे हैं.
घुमारवीं से सीपीएस राजेश धर्माणी, रेणूका से विनय कुमार, सुलह से जगजीवन पाल, रामपुर से नंद लाल, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, सुंदरनगर से सोहन लाल ठाकुर, बड़सर से आईडी लखनपाल व करसोग से सीपीएस मनसा राम की साख दांव पर है .