नई दिल्ली: बताया जा रहा है कि दिल्ली के सांकेत इलाके में बनी स्टेट बैंक आॅफ इडिया से कुछ महिलाओं ने करीब 3 लाख रूपए की चोरी की । जिसकी पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि सीसीटीवी की फुटेज देखकर पुलिस उस महिला गैंगे के बारे में जानने की कोश्शि कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में मीडिया को बताया है कि दिल्ली के संगम विहार में 44 साल के महेन्द्र कुमार मदर डेयरी और डीएमस के दूध डिस्ट्रीब्यूटर हैं। इनके यहां पर रोजाना करीब 6-7 लाख रूपए का काम होता है। जिसे ये लोग रोजाना सांकेत स्थिन इसबीआई बैंक में जमा करवा देते हैं। रोजाना की तरह ही महेंद्र 30 नंवबर को भी अपने दोस्त मोनू के साथ बेैंक में पैसे जमा करवाने के लिए गए। मगर बैंक में कैशियर अपनी सीट पर नहीं था।
जिसके कारण उन्होंने पैसे कांउटर पर ही रख दिए और पास में लगी टेबल पर बैठ गए तथा कैशियर के आने का इंतजार करने लगे। मगर अचानक ही वहां पर दो महिलाएं और कुछ युवक आकर खड़े हो गए। जिसके बाद उस महिला ने कांउटर पर अपना हाथ डाला और पैसे निकाल कर चलती बनी। जिसके बाद धीरे धीर गैंग की अन्य महिलाएं भी जाने लगी।
मगर आपको बता दें कि उस महिला को इस बात का कतई डर नहीं था कि वह बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। जब थोड़ी देर बाद महेन्द्र कैश काउंटर पर गए तो उनको वहां से पैसे गायब मिले। उन्होंने बताया कि चोरी के नोटों में 62 नोट दो हजार और 452 नोट पांच सौ के थे। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया जिसमें यह घटना कैद हो गई।
जिसके बाद इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दी गई । फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंंग को चैक किया और उन आरोपी महिला गैंग की तलाश में लग गई है। आपको बता देंं कि फिलहाल इस मामले कि अभी तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं मिली है।