चाइना की कंपनी हुआवेई ऑनर ने मार्केट में एक नया फोन उतारना है इस फोन का नाम है ऑनर 7X. गौरतलब है कि यह फोन प्रीवियस वर्शन 6X का नेक्स्ट वर्शन है. जो कि 32 जीबी वेरिएंट की कीमत के साथ 12,999 रुपये में और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये की है. भारतीय मार्केट में यह फोन 7 दिसंबर से उपलब्ध होगा. पर इसकी सेल एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ एमेजन द्वारा की जाएगी.
जहाँ तक इस फोन की फीचर की बात करें तो ऑनर 6X ऑनर के आगे का वर्शन है. इस फोन में 18:9 रेशियो वाला एज-टू-एज डिस्प्ले है. इसमें 7.0 नूगा ओपेरटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन की स्क्रीन की बात करे तो इस फोने में 5.9 इंच की फुल एच डी प्लस स्क्रीन दी गई है. ऑक्टा कोर प्रोसेसर साथ ही साथ 4 जीबी का रैम है.
स्मार्टफोन “ऑनर 7X” का दूसरा सबसे बड़ा हाईलाइट क्वालिटी इसका कैमरा है. ऑनर 7X में डुअल कैमरा है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल विथ डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल के साथ है. अगर हमलोग इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सल है.
मैमोरी वैरिएंट में 32 जीबी औऱ 64 जीबी में उपलब्ध हैं. जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. नेटवोर्क और कनेक्टिविटी के लिहाज से ऑनर 7X 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.