जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। पुंछ से मंडी की तरफ जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।