दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को डेढ़ महीना हो गया है। शादी होते ही यह दोनों स्टार काम पर लौट आए हैं। इस बीच दीपिका पादुकोण ने हाल में एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में दीपिका ने मां बनने को लेकर अपनी राय साझा की। साथ ही दीपिका पादुकोण ने बताया कि उनका प्रेग्नेंसी प्लान क्या है?

दीपिका से पूछा गया कि समाज में शादी के बाद महिलाओं की प्रेग्नेंसी को लेकर जो धारणा बनी हुई है उसे आप कैसे हैंडल करेंगी? इस पर दीपिका ने कहा – ‘मुझे नहीं लगता है कि कुछ हैंडल करने की जरूरत है। लोगों की नजरें जब आप पर रहती है तो उस वक्त आपको हर तरह की अफवाहों को झेलना पड़ता है।’

दीपिका ने आगे कहा – ‘कभी-कभी लोग अनुमान लगा लेते हैं और वह सही साबित हो जाता है और कभी गलत। हमारी इंडस्ट्री में यह सब बातें बहुत ही आम हैं। इस वजह से हैंडल करने जैसा कुछ नहीं है। जब होना होगा तो होगा ही। शादी के बाद मां बनने का दायित्व हमारे समाज में तेजी से बढ़ता है। ऐसा कई सारी महिलाओं से सुना है।’ दीपिका पादुकोण से पहले हाल ही में रणवीर सिंह से भी दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा गया था। यह वाकया उस वक्त हुआ जब सिंबा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर रिलीज के लिए मेकर्स ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस दौरान एक महिला पत्रकार ने रणवीर से पूछा, ‘आपने कुछ दिन पहले कहा था कि मुझे पता था दीपिका 6 महीने में मेरे बच्चों की मां बनेगी। यह कहने के पीछे आपका क्या मतलब था।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणवीर ने कहा – ‘मैं उससे 2012 में मिला था और मुझे पता था कि अगले 6 महीने में वह मां बनने वाली है।’ रणवीर के इस जवाब पर रोहित शेट्टी सहित सारा भी हंस पड़ी थीं। आपको बता दें, शादी से पहले दीपवीर ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इस बीच दीपिका का फिल्मफेयर को दिया इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में दीपिका ने कई खुलासे किए। दीपिका ने बताया कि 4 साल पहले ही उनकी सगाई हो गई थी लेकिन इस बारे में केवल उनके पैरेंट्स को ही पता था। फिल्म इंडस्ट्री से किसी को इस बारे में भनक तक नहीं थी। दीपिका और रणवीर इस सगाई को प्राइवेट रखना चाहते थे। दीपिका ने आगे बताया कि 6 साल के रिलेशनशिप के दौरान ऐसा कई बार हुआ जब रणवीर सिंह से लड़ाई भी हुई लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमने ब्रेकअप के बारे में सोचा हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version