जामताड़ा। शहर थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित राणी सती मंदिर में रविवार की देर रात डकैती की घटना हुई। इसमें डकैत करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति अपने साथ ले गए। मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट भी की और उन्हें बांधकर तालाब के पास फेंक दिया। घटना से आक्रोशित लोग सोमवार की सुबह से सड़क पर उतर आए और जामताड़ा दुमका रोड को जाम कर दिया। सैकड़ों महिला-पुरुष सड़क पर ही भजन-कीर्तन कर रहे हैं।

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए आैर डकैती की सारी संपत्ति बरामद की जाए। मौके पर पहुंचे डीसी आदित्य कुमार आनंद, प्रभारी एसपी समेत पुलिस बल लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

पुजारी को बांधकर फेंका
पुजारी बालक (60) के अनुसार, रात करीब एक बजे 8 की संख्या में 25-30 साल की उम्र के कुछ युवक पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे और लाठी-डंडे और चाकू से लैस थे। मंदिर की चाबी लेने के बाद उन्हें बांधकर तालाब के पास फेंक दिया। मंदिर के मेन गेट पर दो युवक खड़े रहे और बाकि 6 अंदर घुस गए।

सोने और चांदी के आभूषण लगे थे
डकैत मंदिर में रखी प्रतिमा और उसकी सजावट के सारे आभूषण उठाकर ले गए। प्रतिमा में 80 लाख रुपए की सोने और चांदी के आभूषण लगे थे। इसके अलावा भी लाखों रुपए की संपत्ति थी। सुबह जब लोगों की नजर पुजारी पर पड़ी तो उन्हें वहां से उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना के विरोध में मंदिर समिति के लोगों ने सड़क पर भजन-कीर्तन शुरू कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version