Close Menu
Azad SipahiAzad Sipahi
    Facebook X (Twitter) YouTube WhatsApp
    Thursday, May 15
    • Jharkhand Top News
    • Azad Sipahi Digital
    • रांची
    • हाई-टेक्नो
      • विज्ञान
      • गैजेट्स
      • मोबाइल
      • ऑटोमुविट
    • राज्य
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
    • रोचक पोस्ट
    • स्पेशल रिपोर्ट
    • e-Paper
    • Top Story
    • DMCA
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Azad SipahiAzad Sipahi
    • होम
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खलारी
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुर
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सरायकेला-खरसावाँ
      • साहिबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • विशेष
    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • दुनिया
    • राजनीति
    • राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • स्पोर्ट्स
      • हॉकी
      • क्रिकेट
      • टेनिस
      • फुटबॉल
      • अन्य खेल
    • YouTube
    • ई-पेपर
    Azad SipahiAzad Sipahi
    Home»विशेष»विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ उबल रहे उद्यमी
    विशेष

    विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ उबल रहे उद्यमी

    azad sipahiBy azad sipahiDecember 26, 2018Updated:December 26, 2018No Comments9 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Pinterest Email

    विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ उबल रहे उद्यमी

    धनबाद में 120 हार्डकोक भट्ठे पर बंदी की तलवार, 1.5 लाख श्रमिक बेरोजगार

    उद्यमियों ने कहा-सरकार को चाबी सौंप देंगे

    मामला सीएमओ तक पहुंचा

    उपायुक्त ने जांच के लिए हाइपावर कमेटी बनायी

    विधायक ने कहा, यह सब मेरे खिलाफ साजिश है

    धनबाद के उद्यमी उबल रहे हैं। उनका गुस्सा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ है। उनका खुला आरोप है कि ढुल्लू महतो कोयला उठाव में रंगदारी मांग रहे हैं। इसके खिलाफ वे लोग 36 दिन से आंदोलन पर हैं और कोयला उठाव बंद कर दिया है। उन लोगों ने सीएमओ तक का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि अगर रंगदारी वसूली बंद नहीं हुई, तो सरकार को वे अपने उद्योग की चाबी सौंप देंगे। इधर विधायक ढुल्लू महतो का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। इस साजिश के सूत्रधार हैं, बीएन सिंह। इस लड़ाई में सबसे ज्यादा नुकसान मजदूरों का हो रहा है। लगभग डेढ़ लाख मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। आरोप-प्रत्यारोप और आंदोलन के बीच उपजे मौजूदा हालात पर रोशनी डाल रहे हैं हमारे संवाददाता मनोज मिश्र।

    धनबाद।  36 दिनों से कोयलांचल धनबाद में लुटा कौन और लुटेरा कौन? पर खींचातानी बरकरार है। इस खींचातानी में 120 हार्डकोक भट्ठे पर बंदी की तलवार लटकी हुई है,  वहीं 1.5 लाख श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं। वर्तमान में धनबाद में 120 हार्डकोक भट्ठे संचालित हैं। इनमें 94 लिंकेज और 26 प्राइवेट भट्ठे हैं, जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों का रोजगार मिला हुआ है। कोयला लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की ओर से रंगदारी नहीं देने को लेकर छिड़ी जंग से जमुनिया, गजलीटांड़, मोदीडीह, खरखरी, आकाशकिनारी, महेशपुर, फुलारीटांड़,  बेनीडीह, जोगीडीह, नदखरकी से लिंकेज होल्डरों द्वारा कोयला उठाव पूरी तरह से बंद है। बीसीसीएल को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

    कोयला लोडिंग में रंगदारी के खिलाफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की ओर से रंगदारी नहीं देने को लेकर छिड़ी जंग में बाघमारा विधायक ढ़ुल्लू महतो सीधे तौर पर निशाने पर हैं। वहीं रंगदारी के आरोप से बौखलाये बाघमारा विधायक ढ़ुल्लू महतो हार्डकोक व्यवसायी को लुटेरा बता रहे हैं। इधर, बाघमारा कोयलांचल में रंगदारी के खिलाफ उद्यमियों की मोर्चाबंदी बरकरार है। बुधवार को 36वें दिन भी लिंकेज और फॉरवर्ड आॅक्शन से कोयला खरीदने वाले व्यवसायियों ने बीसीसीएल की एक से पांच तक की कोलियरी क्षेत्रों से कोयला उठाव नहीं किया। लिंकेज कोटा के बाद अब हार्डकोक उद्यमियों ने फॉरवर्ड आॅक्शन में भी बाघमारा विधायक ढुल्लू  महतो के प्रभाववाले एरिया एक से पांच तक की कोलियरियों में बिडिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। फॉरवर्ड आॅक्शन के तहत बीसीसीएल की विभिन्न कोलियरियों में 7.38 लाख टन कोयला का ऑफर  है। एरिया एक से पांच तक चैतूडीह, गजलीटांड़, मोदीडीह और कनकनी में 3.09 लाख टन कोयला का ऑफर  है। इन क्षेत्रों में अधिकांश हार्डकोक उद्यमी बिडिंग नहीं करेंगे।

    धनबाद के उद्यमी सभी हार्डकोक इंडस्ट्रीज (लिंकेज भट्ठे) बंद कर देने, चाबी मुख्यमंत्री और धनबाद के उपायुक्त को सौंपने की चेतावनी बार-बार दे रहे हैं। रंगदारी वसूली से त्रस्त इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को त्राहिमाम पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास को लिखे पत्र में एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा है कि विधायक ढुल्लू महतो बाघमारा क्षेत्र में अवैध वसूली करवाते हैं। बाघमारा में बीसीसीएल की एक दर्जन से अधिक कोलियरी क्षेत्र विधायक ढुल्लू महतो और उनके वफादार समर्थकों से नियंत्रित है।  यहां विधायक अपने वफादारों से जबरन वसूली करवाते हैं।

    पिछले कुछ वर्षों से बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल की एक दर्जन से अधिक कोलियरियों पर ‘रंगदारों के सिंडीकेट’ का कब्जा है। यहां से कोयला उठाव के लिए लिंकेज होल्डरों को प्रतिटन 650 रुपये की रंगदारी देनी पड़ती है। यह स्थिति सिर्फ बाघमारा कोयलांचल में ही है।

    महेशपुर और खरखरी कोलियरी : लिंकेज होल्डरों से लिये जानेवाले प्रतिटन 650 रुपये में से प्रतिटन 200 रुपये ही लोडिंग मजदूरों को दिये जाते हैं। शेष 450 रुपये रंगदारों के सिंडीकेट को चला जाता है।

    नदखरकी, बेनीडीह और जमुनियां : लिंकेज होल्डरों से लिये जानेवाले प्रतिटन 650 रुपये में से प्रतिटन 230 रुपये ही लोडिंग मजदूरों को दिये जाते हैं। शेष 420 रुपये रंगदारों के सिंडीकेट को चला जाता है।

    शताब्दी, मुराइडीह और फुलारीटांड़ : लिंकेज होल्डरों से लिये जानेवाले प्रतिटन 650 रुपये में से प्रतिटन 250 रुपये लोडिंग मजदूरों को दिये जाते हैं। शेष 400 रुपये रंगदारों के सिंडीकेट को चला जाता है।

    चैतुडीह और कनकनी : यहां पे-लोडर से कोयला लोडिंग होती है। बाघमारा की अन्य कोलियरियों की तरह यहां भी उद्यमियों से प्रतिटन 650 रुपये की वसूली होती है। यह पैसा किसकी जेब में जाता है?

    बाघमारा भाजपा विधायक ढ़ुल्लू महतो पर खुला आरोप:

    आरोप 1 : मजदूरों की आड़ में हार्डकोक उद्यमियों से रंगदारी मांग रहे हैं?

    आरोप 2 : लिंकेज होल्डरों का कोयला उठने नहीं दे रहे?

    आरोप 3 : सरकार उद्योग लगाने के लिए मोमेंटम झारखंड करती है और आप उद्योग बंद कराने में जुटे हैं?

    आरोप 4 : 650 की बजाय 1250 रुपये लोडिंग चार्ज क्या उचित है?

    बंद रहा इ-आक्शन तो कपड़ा फाड़ कर बाजार में घूमेंगे ढुल्लू: बीएन सिंह

    इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि ई-आॅक्शन और लिंकेज कोयले का उठाव बंद होने से विधायक ढुल्लू महतो को अब तक 150-200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मार्च 19 तक ई-आॅक्शन और कोयला उठाव बंद रहा तो ढुल्लू कपड़ा फाड़ कर बाजार में घूमेंगे। उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी है। एक माह से कोयला का उठाव बंद है तो कैसे चल रहे हार्डकोक भट्ठे के सवाल पर सिंह ने कहा कि इसकी जांच हो जाये। सब साफ हो जायेगा। सिंह ने जांच की शुरूआत अपने भट्ठे से करने की बात कही। गलत जाति बता कर बीसीसीएल में भाई की नौकरी के सवाल पर सिंह ने कहा कि वर्तमान में मेरे भाई नौकरी में नहीं हैं।

    इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि व्यवसायियों के सब्र का बांध टूट गया है। दो साल पहले विधायक ढुल्लू महतो खुद जोड़ाफाटक स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के कार्यालय आये थे। उद्यमियों के सामने प्रतिटन 450 रुपये लोडिंग चार्ज देने पर सहमति बनी थी। लेकिन कुछ माह बाद ढुल्लू महतो ने प्रतिटन 200 रुपये लोडिंग चार्ज बढ़ा दिया। इ-आॅक्शन बंद होने के बाद इसे 1250 रुपये कर दिया। जिन उद्यमियों ने प्रतिटन कोयला लोडिंग पर 1250 रुपये देने से इनकार किया, उनकी गाड़ियां लौटायी जाने लगीं।

    मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश : ढुल्लू

    बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि मजदूरों की लोडिंग दर क्या है? रेट कब बढ़ा-घटा है? इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मजदूर अगर अपना हक मांगते हैं तो मिलना चाहिए। विधायक होने के नाते अगर मजदूर मुझसे मदद मांगेंगे तो हम तैयार हैं। मैं मजदूरों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं। बीएन सिंह माफिया के रिश्तेदार हैं। माफिया के इशारे पर राजनीति के तहत मुझ पर रंगदारी का आरोप लगा रहे हैं। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कोयला लोडिंग करने वाले मजदूरों का भुगतान बैंक से करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि मजदूरों को सही भुगतान मिले तो कोयला उठाव पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सिर्फ कोयला लोडिंग कार्य में लगे मजदूरों का ही बैंक से पेमेंट क्यों?

    हार्डकोक उद्यमियों ने एक जनवरी से इंडस्ट्रीज बंद करने का फैसला लिया। इसी क्रम में हार्डकोक उद्यमी उपायुक्त से मिले और मामले से उन्हें अवगत कराया। मामले को लेकर उपायुक्त ने हाइपावर कमेटी की बैठक बुलायी।  बैठक में एसएसपी, बीसीसीएल अधिकारी और हार्डकोक उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया। लोडिंग चार्ज फिक्स करने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनायी गयी, जो 20 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर कोयला लोडिंग चार्ज पूरे जिले में एक समान फिक्स किया जायेगा। डीसी की हाइपावर कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है।

    कोयला लोडिंग में रंगदारी का मामला सीएमओ पहुंचा

    कोयला लोडिंग में रंगदारी मामले को लेकर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल से मिला और रंगदारी बंद कराने की गुहार लगायी। लोडिंग के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी से उन्हें अवगत कराया। उद्यमियों ने एक स्वर से कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के इशारे पर एरिया एक से पांच तक की कोलियरियों में कोयला लोडिंग होती है। 18 नवंबर के पहले साढ़े छह सौ रुपया प्रति टन कोयला में रंगदारी मांगी जाती थी। 19 दिसंबर से इसे बढ़ा कर 1250 रुपये प्रति टन कर दिया गया। जिस उद्यमी ने 1250 रुपये टन देने से इनकार किया, उनका ट्रक लौटा दिया गया। लिहाजा हम उद्यमियों ने 19 दिसंबर से बाघमारा क्षेत्र से कोयला का उठाव पूरी तरह ठप कर दिया। एक जनवरी से सभी 120 हार्डकोक इंडस्ट्रीज को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस पर प्रधान सचिव श्री वर्णवाल ने कहा कि मामले की जानकारी है। निश्चिंत रहिए यथाशीघ्र समस्या का निदान किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष एसके सिन्हा, अमितेश सहाय, अमित डोकानिया, विनोद पोद्दार, राम कुमार अग्रवाल, अनिल सांवरिया, सतीश अग्रवाल आदि थे।

    पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत से भी मिला प्रतिनिधिमंडल : एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिला और उन्हें कोयला लोडिंग में रंगदारी मामले से अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

    ढुल्लू ने बीएन सिंह पर किया आपराधिक मानहानि का केस

    विधायक ढुल्लू महतो ने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  की अदालत में दायर  किया है। विधायक के अधिवक्ता  एसएन मुखर्जी उर्फ माती दा ने बताया कि विधायक की ओर से कहा गया है कि एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के उद्देश्य से 29 नवंबर को अखबार में यह बयान दिया था कि उद्योग बंद कर देंगे, पर ढुल्लू को रंगदारी नही देंगे। 30 नवंबर को उनका बयान था कि पे-लोडर से लोडिंग में भी रंगदारी टैक्स किसकी जेब में जाता है, बतायें ढुल्लू। बाघमारा के विधायक ढल्ुलू महतो लोडिंग के नाम पर रंगदारी वसूल रहे हैं…आदि। शिकायतवाद के मुताबिक विधायक ढुल्लू के विरुद्ध किसी भी मजदूर ने और किसी भी इंडस्ट्री ने एक भी रंगदारी की शिकायत नहीं दर्ज करायी है। विधायक ढुल्लू सभी केस में बरी किये जा चुके हैं। बावजूद इसके बीएन सिंह ने उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से अखबारों में गलत बयान प्रकाशित करवाया, जिनसे उनका मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleकोडरमा: अवैध खनन में लगे वाहन जब्त करने गये रेंजर पर जानलेवा हमला
    Next Article सत्ता और विपक्ष की नाक के बाल बने पारा टीचर, सड़क से सदन तक हंगामा
    azad sipahi

      Related Posts

      ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत ने बदल दी है विश्व व्यवस्था

      May 13, 2025

      सिर्फ पाकिस्तान को ठोकना ही न्यू नार्मल होना चाहिए

      May 12, 2025

      भारत के सुदर्शन चक्र ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को तबाह कर दिया

      May 11, 2025
      Add A Comment

      Comments are closed.

      Recent Posts
      • केंद्र से अब झारखंड की एक-एक पाई के लिए आंदोलन करना होगा : सुप्रियो
      • शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास में यूनिसेफ को पूरा सहयोग करेगी सरकार: मुख्यमंत्री
      • सैनिकों के सम्मान में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
      • सेना प्रमुखों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी
      • सीएम और बाबूलाल ने जस्टिस बीआर गवई को बधाई दी
      Read ePaper

      City Edition

      Follow up on twitter
      Tweets by azad_sipahi
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      © 2025 AzadSipahi. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

      Go to mobile version