बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गयी। तीनों मृतक बोकारो के रहने वाले थे। वे बाइक से चास से पिंड्राजोरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक यात्री बस से उनकी टक्कर हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक तेज रफ्तार में थे। इस दौरान सामने से आ रही पार्वती यात्री बस को देख बाइक चला रहे लड़के ने नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। उधर, चालक बस लेकर भाग गया। हालांकि लोगों ने पीछा कर उसे आइटीआइ मोड़ के पास पकड़ लिया और बस में तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि तीनों युवक के सिर में चोट लगी है जिससे उनकी मौत हुई है।
मृतकों में दो 11वीं के छात्र : एसडीपीओ बाहमन टूटी ने बताया कि मृतकों में दो की पहचान की गयी है। पहले छात्र की पहचान सौरव कुमार, निवासी-बांका बिहार के रूप में की गयी है। जबकि दूसरे छात्र की पहचान बोकारो के सेक्टर-9 में रहने वाले विशाल कुमार के रूप में की गयी है। दोनों 11वीं के छात्र थे। सुनील डीएवी जबकि विशाल गुरु गोविंद सिंह स्कूल में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि तीसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।