गुमला। गुमला थाना क्षेत्र स्थित भरदा गांव में एक खेत में गिरे हाइवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गयी। युवक के साथ जा रहा उसका भाई भी गंभीर रूप में झुलस गया। इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और गुमला-रांची मेन रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं।
दरअसल, हाइवोल्टेज तार खेत में पिछले 6 माह से गिरा हुआ है। इस तार की चपेट में आने से एक शख्स की पहले भी मौत हो चुकी है। उस वक्त ग्रामीणों को बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि तार को खेत से उठाकर ऊपर से पास किया जायेगा। पर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि उस वक्त तार से प्रवाहित बिजली काट दी गयी थी। मंगलवार सुबह तार में बिजली आ गयी और यह घटना हुई।
दोनों भाई जा रहे थे खेत
मृतक की पहचान भरदा गांव निवासी आदित्य साहू (18) के रूप में की गयी। जबकि आदित्य के साथ उसका छोटा भाई अमरदीप भी था, जो गंभीर रूप से जख्मी हैं। दोनों भाई सुबह खेत में जा रहा थे और इसी दौरान वे हाइवोल्टेज लाइन की चपेट में आ गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पर डॉक्टर्स ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
25 लाख रुपए मुआवजे की मांग
इस घटना से आक्रोशित लोग गुमला-रांची रोड पर जगह-जगह बांस लगा कर सड़क पर बैठ गये और जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। इसलिए इसके दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाये। मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। इधर, जाम की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।