आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार तलाशने मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को यूनाइटेड अरब अमीरात गये। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डिग्री से कहीं अधिक युवाओं को हुनरमंद बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि दुबई और आबूधाबी में रोजगार के लिए हुनरमंद युवाओं की मांग है। ऐसे में हमारे युवा किसी बिचौलिये के जाल में न फंसें, इसके लिए अमीरात में रोजगार देने वाली कंपनियों से सीधे बात करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 दिसंबर को दुबई में रोड शो का आयोजन होगा, जबकि 17 दिसंबर को इस मसले पर आबूधाबी में उच्च स्तरीय वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार 12 जनवरी को राज्य के एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री के साथ विकास आयुक्त डीके तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर झा और मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार भी गये हैं।
Previous Articleबिहार-छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों का स्केल तय हो : सरयू
Related Posts
Add A Comment