धनबाद। धनबाद के हीरापुर निवासी युवा व्यवसायी गुंजन सिंह को ग्लोबल बिजनेस अवार्ड के तहत द बेस्ट यंग एंटरप्रन्योर आॅफ द इयर के खिताब से नवाजा गया है। गुंजन को 23 दिसंबर को नयी दिल्ली के टिबोली रिसॉर्ट एंड होटल में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अवार्ड सौंपा। उन्हें काफी कम समय में ऊंचाइयां हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

चार साल पहले रखी थी कंपनी की नींव
गुंजन बताते हैं कि उन्होंने चार वर्ष पहले अपनी कंपनी वेब क्लिक इंडिया की नींव रखी थी, जो आज काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर चुका है। इस कंपनी का मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली के डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में है। इसे देश की टॉप पांच वेब डिजाइनिंग कंपनियों में शुमार माना जाता है। दिवंगत जय प्रकाश सिंह और उषा देवी के बेटे गुंजन को इससे पहले साल 2017 में ग्लोबल बिजनेस अवार्ड, नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

रांची में आइटी यूनिवर्सिटी खोलने की है योजना
गुंजन सिंह ने कहा कि भविष्य में रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास आइटी यूनिवर्सिटी खोलने की योजना है। इस संबंध में तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता ऐसे युवाओं को रोजगार देने की होगी जो नौकरी के लिए भटकते रहते हैं और उन्हें सफलता नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि धनबाद से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से 2007 में मैट्रिक फिर 2009 में कॉमर्स में इंटर की पढ़ाई करने के बाद वे दिल्ली चले आये। यहां उन्होंने वेबलिंग कंपनी में नौकरी की।

तीन करोड़ है सालाना टर्नओवर
यहां लर्न विद अर्न पॉलिसि के तहत काम किया। इसके बाद उन्होंने वेब क्लिक इंडिया नाम से अपनी कंपनी खोल ली। इसी दौरान वे पढ़ाई भी करते रहे और 2014 में अमेठी में मार्केटिंग एचआर में एमबीए की डिग्री भी हासिल की। गुंजन ने बताया कि आज उनकी कंपनी में लगभग 100 लोग काम करते हैं और कंपनी का सालान टर्नओवर तीन करोड़ रुपये का है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version