जगदलपुर। कोहरे और धुंध के चलते शुक्रवार तड़के निजी ट्रेवेल कंपनी की एक बस खाई में जा गिरी। कोडेनार थाना क्षेत्र के अंधे मोड़ के पास हुए इस हादसे में बस का चालक और कंडक्टर दोनों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गये। हादसे के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंची सीआरपीएफ जवानों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे भोपालपट्टनम जा रही शिवम ट्रेवेल्स की बस कोडेनार क्षेत्र में बास्तानार घाट के अंधे मोड़ से खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार, कोहरा एवं धुंध होने के कारण चालक बस को संभाल नहीं पाया और मोड़ते समय खाई में जा गिरी।
खाई में गिरी बस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही घटना स्थल के पास कैंप कर रहे सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया। जवानों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के समय बस में 6-7 लोग बैठे थे।