गिरिडीह। शहर में आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है। इसमें 20 वर्षीय बेटी को उसके ही माता-पिता ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद जब उससे भी मन नहीं भरा तो तकिए से उसका मुंह दबाकर मार डाला। जब उसकी मौत हो गई तो देर रात को ही आनन-फानन में शव को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर जला दिया।
आस-पड़ोस के लोग पूरी सच्चाई से अवगत हैं
सुबह होते ही मामले की जानकारी लोगों तक पहुंची, लेकिन परिजनों ने यह कहकर मामले पर पर्दा डाल दिया कि उसकी लड़की गुस्से में आकर कुएं में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि आस-पड़ोस के लोग पूरी सच्चाई से अवगत हैं और सभी इस घटना से हतप्रभ हैं, लेकिन किसी की जुबान नहीं खुल रही है।
हितेंद्र कुमार से चल रहा था प्रेम प्रसंग
गुप्त सूचना पर पचंबा थाना की पुलिस पहुंची, जिसने करीब एक घंटे तक मामले की छानबीन की, लेकिन इस मामले में कुछ ही बोलने से इनकार कर रही है। आरके महिला कॉलेज में स्नातक पहले सेमेस्टर की एक छात्रा का हितेन्द्र कुमार नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी छात्रा के माता-पिता के अलावा अन्य लोगों को भी हो चुकी थी। घरवाले उसे लगातार मना कर रहे थे, लेकिन छात्रा नहीं मान रही थी।
11 बजे के बाद मोबाइल बंद हो गया
घर वालों से परेशान छात्रा कॉलेज में भी अपनी सहेलियों से अपनी पीड़ा व्यक्त करती थी। इसी बीच मंगलवार को छात्रा अपनी प्रेमी से रात में मोबाइल पर चैट कर रही थी। मौके पर ही माता-पिता ने उसे दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी और सुबह होने के पहले तक हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया। बताया जाता है कि उक्त छात्रा ने अपनी मोबाइल से 10.40 बजे तक मैसेज किया है। 11 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।