जम्‍मू कश्‍मीर। जम्‍मू कश्‍मीर में बीते 160 दिनों के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 136 आतंकी मारे गये हैं। घाटी में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि 25 जून से 5 दिसंबर के दौरान 136 आतंकी मारे गये हैं। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 25 जून से 14 सितंबर के दौरान 80 दिनों में 51 आतंकी मारे गये हैं। वहीं अगले 80 दिनों में 85 अन्य आतंकी मारे गये।

इसके साथ ही पत्थरबाजी की घटनाओं में भी भारी कमी दर्ज की गयी। सूत्रों के अनुसार 25 जून से 14 सितंबर के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटनाओं में 216 लोग घायल हुए और 8 मारे गये। मिली जानकारी के अनुसार 15 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच पत्थरबाजी में दो लोग मारे गये, वहीं 170 घायल हुये। सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर वाली जगहों पर होने वाली पत्थरबाजी सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है। सूत्रों ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। खास तौर से घाटी में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version