नयी दिल्‍ली। आज भी दिल्ली में को पेट्रोल के भाव 15 पैसे गिर गये। वहीं इस दौरान डीज़ल की कीमतों में 21 पैसे की गिरावट हुई है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के भाव 15 पैसे गिर गये। वहीं इस दौरान डीज़ल की कीमतों में 21 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 70.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.09 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया। हालांकि, माना जा रहा है कि सरकार अगले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा सकती है। ऐसे में कीमतें बढ़ सकती है।

नयी दिल्‍ली में आज का रेट

पेट्रोल: 70.55 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 65.09 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल: 76.13 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 68.10 रुपये प्रति लीटर

आज क्यों सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों में लगातार कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं, इसीलिए पेट्रोल-डीज़ल सस्ता हुआ है। हालांकि अगले कुछ दिनों में स्थिति बदल सकती है, क्योंकि कच्चा तेल का उत्पादन करने वाले देशों ने सप्लाई घटा दी है। ऐसे में कीमतें फिर से बढ़ने लगी है।

अब आगे क्या- पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी आ सकती है। अगले 2 से 3 दिन में सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। सरकार दो रुपये प्रति लीटर तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा सकती है। आपको बता दें कि अक्टूबर में सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल सस्ता करने के लिए एक्साइज ड्यूटी में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version