खलारी। बरकाकाना- बरवाडीह सीआईसी रेल खंड के हेंन्देगिर स्टेशन के समीप मंगलवार को अहले सुबह पैसेंजर ट्रेन के टक्कर से हाइवा डम्फर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही जोरदार टक्कर में पैसेंजर ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। बताया जाता है कि हेंन्देगिर स्टेशन से 4:45 में अप बीडीएम पैसेंजर ट्रेन खुली। और पोल संख्या 138/23-25 के समीप मानव रहित फाटक के पास एक रेलवे ट्रैक में फसी हाइवा डम्फर जेएच 13 सी 7948 में ज़ोरदार टक्कर हुई। घटना में सभी रेल यात्री सहित हाइवा डंफर के चालक सुरक्षित है। घटना के बाद हेंन्देगिर स्टेशन को सूचना दिया गया।जिसके बाद यात्री ट्रेन को हेंन्देगिर स्टेशन वापस लाया गया।

सूचना मिलते ही एन डी एफ के टीम, पीडब्लूआई के अधिकारी, सहित बरकाकाना व पतरातू रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक में फसे हाइवा डंपर को निकालने का प्रयास किया गया।4 घंटे तक दोनों ट्रेक जाम रहा जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप रही।काफी मशक्कत के बाद दोनों ट्रेक को खाली कर आवागमन बहाल कर लिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version