रांची। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के डीपीएस के पास सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम राहुल नायक है और वह भुसूर कोचा का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल सड़क पार कर रहा था इसी दौरान बिरसा चौक की तरफ से सेटेलाइट चौक की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक ने राहुल को अपनी चपेट में ले लिया। धक्का लगने के बाद राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी। पल्सर सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। राहुल के मौत की सूचना मिलने के बाद भुसूर कोचा की सौ से ज्यादा महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंच गए और दुर्घटनाग्रस्त पल्सर बाइक को आग के हवाले कर दिया।

बीच सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
देखते ही देखत कई स्थानीय युवक मौके पर जमा हो गये और वहां से आने-जाने वाले वाहन सवार लोगों के साथ मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए धुर्वा थाना प्रभारी और अरगोड़ा थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी आक्रोशित लोग सड़क से हटने काे तैयार नहीं थे। बीच सड़क पर शव रखकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया था।

सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, हटिया डीएसपी विनोद रवानी, सदर डीएसपी दीपक पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सरकारी प्रावधान के अनुसार 13 हजार रुपये नगद सहायता राशि मृतक की पत्नी को दिया गया। इसके अलावा अन्य कई मांगो पर विचार करने और हर संभव पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाने के आश्वासन के बाद लोग माने और सड़क से हटे।

मृतक की विकलांग बच्ची को सरकारी प्रावधान के अनुसार दी जाएगी सुविधा
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मृतक की एक विकलांग बच्ची को सरकारी प्रावधान के अनुसार हरसंभव सहायता दी जायेगी। उसे फ्री शिक्षा उपलब्ध कराने और परिजनों को भी सरकारी सुविधा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version