दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के लिए 2018 उपलब्धियों से भरा वर्ष रहा और इन दोनों ने साल के आखिर में आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच में 82 रन की पारी खेलने के बावजूद तीन अंक का नुकसान हुआ है लेकिन इसके बावजूद ने उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी न्यू जीलैंड के केन विलियमसन पर पर 34 अंक की बढ़त बना रखी है। कोहली ने वर्ष के दौरान अपने करियर में सर्वाधिक 937 रेटिंग अंक हासिल किए थे जो कि किसी भारतीय बल्लेबाज का रेकॉर्ड है। उन्होंने इस साल टेस्ट मैचों में कुल 1322 रन बनाए। उन्होंने अगस्त में स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़ा और अब पिछले 135 दिनों से चोटी पर हैं।
साल भर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक के लिए दिलचस्प जंग लड़ने वाले रबाडा अभी अपने इस करीबी प्रतिद्वंद्वी से केवल छह अंक आगे हैं। शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने रबाडा इस साल 178 दिन नंबर एक स्थान पर रहे। उन्होंने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट लिए थे। उन्होंने वर्ष 2018 में दस मैचों में 52 विकेट हासिल किए।