मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के भिंड में मतगणना से एक दिन पहले मतपत्र लेकर जा रहे पोस्टमैन से लूट की खबर है। बताया जा रहा है कि पोस्टमैन से मारपीट के बाद उसके पास रखे ढाई सौ मतपत्र लूट लिये गये। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे बैलेट पेपर्स से भरा बैग भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को होनी है। सिटी एसपी आलोक वर्मा के मुताबिक सोमवार दोपहर पोस्टमैन राजेंद्र यादव मतपत्रों को लेकर कलेक्टरेट जा रहे थे। इसी दौरान जिला जेल के सामने यह घटना हुई।