रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को झारखंड आ रहे हैं। यहां वह तीन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी। इस दौरान पलामू में वह मंडल डैम की आधारशिला रखेंगे। सीएम ने कहा कि वर्ष 1972 से मंडल डैम का कार्य रुका पड़ा था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मंडल डैम की आधारशिला रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने साबरमती नदी से क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया था। उसी मॉडल पर सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पलामू और गढ़वा में पेयजल और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की 1138 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास वह करेंगे।

पांच हजार तालाबों का होगा जीर्णोद्धार:
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सुजलाम सुफलाम योजना के तहत 5000 तालाबों के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इसके लिए महाराष्ट की संस्था बीजीएस के साथ राज्य सरकार ने समझौता किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version