रामगढ़। कोठार बाइपास के पास बुधवार की सुबह पांच गाड़ियां आपस में भिड़ गयीं। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी। जबकि चार लोग जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया। तेज रफ्तार और ओवरटेक करना हादसे की वजह मानी जा रही है। हादसे में चार ट्रेलर और एक मारुति वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ट्रेलर लोहे का एंगल लेकर जमशेदपुर से आ रहा था। इसके पीछे एक और ट्रेलर चल रही थी। जबकि दो ट्रेलर सामने से आ रही थी। जैसे ही चारों गाड़ियां कोठार बाइपास के पास पहुंची कि पीछे से आ रहे मारुति वैन चालक ने दो ट्रेलर को ओवरटेक किया। इसी दौरान मारुति वैन सामने से आ रही दो अन्य ट्रेलर के बीच फंस गयी।
चारों ट्रेलर मारुति वैन को बचाने के चक्कर में एक दूसरे से जा भिड़े और मारुति वैन की भी टक्कर हो गयी। इस हादसे में लोहे के एंगल लदे ट्रेलर के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसकी लाश ट्रेलर में ही फंस गयी। स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को गैस कटर से काटकर शव को बाहर निकलवाया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम लग गया। हालांकि सारी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से घटनास्थल से हटाने के बाद वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया।