रामगढ़। कुजू थाना क्षेत्र के फोर लेन लिंक रोड पर सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के वक्त युवक का एक दोस्त भी उसके साथ ही था। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

रवि ठाकुर के साथ बाइक से घूमने निकला था
मृतक की पहचान कुजू बाजार टाड़ निवासी चंदन सिंह (35) के रूप में की गई। चंदन के पिता ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं। सोमवार की रात चंदन अपने दोस्त रवि ठाकुर के साथ बाइक से घूमने निकला था। रवि के अनुसार, दोनों 12 बजे तक आजाद मुहल्ला में रुके फिर खाने के लिए होटल गए।

पीछे से बाइक पर आ रहे थे अपराधी
होटल बंद होने की वजह से वो दूसरे होटल जाने के लिए फोर लेन लिंक रोड पर निकले। बाइक रवि चला रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक के पीछे एक और बाइक आती नजर आई। बाइक पर तीन युवक बैठे थे। अचानक उन्होंने चंदन पर फायरिंग कर दी। चंदन बाइक से नीचे गिर गया और रवि ने गाड़ी रोक दी। पास पहुंचे तीनों युवकों ने गाली गलौज किया और चंदन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले।

रवि से पूछताछ कर रही पुलिस
रवि की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने 10 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने रवि को हिरासत में ले रखा है और पूछताछ में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version