रांची। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। लालू ने मंगलवार को हाईकोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर कर जमानत की मांग की है। उन्होंने मेरिट के अलावा अपनी उम्र और बीमारियों के आधार पर जमानत की मांग की है।
कई तरह की बीमारी है लालू को
याचिका में उन्होंने बताया है कि उनकी उम्र 71 वर्ष हो चुकी है। उन्हें कई तरह की बीमारियां हैं। इलाज रिम्स के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी चल रहा है। उनकी रिपोर्ट और निचली अदालत के आदेश को देखते हुए जमानत दी जाए। उन्होंने यह भी बताया है कि निचली अदालत ने उनके मामले में सुनवाई के दौरान कई तथ्यों को नजरअंदाज किया, उन्हें गलत तरीके से दोषी करार दिया गया है। वे निर्दोष हैं।
फिलहाल रिम्स में हैं भर्ती
लालू प्रसाद ने दुमका, देवघर और चाईबासा ट्रेजरी से अवैध तरीके से निकाली गई राशि के मामले में जमानत की मांग की है। इन मामलों में निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है। वह अभी जेल में हैं अौर बीमार होने की वजह से रिम्स में भर्ती हैं। इन तीनों मामलों में पहले से ही हाईकोर्ट में अपील याचिका पर सुनवाई हो रही है पर अब लालू प्रसाद की ओर से एक याचिका डालकर जमानत की मांग की गई है।
30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर किया था
लालू प्रसाद यादव दिसंबर 2017 से जेल में हैं। हालांकि, इस बीच लालू को इलाज के लिए हाई कोर्ट से कई बार औपबंधिक जमानत भी मिल चुकी है। हाई कोर्ट ने 27 अगस्त 2018 को उनकी औपबंधिक जमानत खारिज करते हुए 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से लालू रिम्स में इलाजरत हैं।
इन्फेक्शन को कंट्रोल करने के लिए एंटी बायोटिक दी जा रही
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में काफी समय से भर्ती हैं। उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव जारी है। कुछ समय पहले लालू की तबीयत सामान्य होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन उनका इलाज कर रही मेडिकल टीम के सदस्य डॉ. डीके झा ने बताया कि लालू को पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन हो गया है। इन्फेक्शन को कंट्रोल करने के लिए एंटी बायोटिक दी जा रही है। टैबलेट के सेवन से वह एक-दो हफ्ते में ठीक हो जाएंगे।
खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह
लालू प्रसाद को शुगर के साथ-साथ लगभग 11 अन्य बीमारियों ने भी अपने चपेट में ले रखा है। जिनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी की बीमारी भी शामिल हैं। इन बीमारियों की वजह से डॉक्टर ने उन्हें खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उनको मीट, चिकन और अंडा खाने से मना कर दिया गया है।