रांची। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार को रांची के बैंककर्मी एकदिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं। इस दौरान बैंकों में किसी भी तरह का कामकाज नहीं हो रहा है। कई बैंकों के बाहर बैंककर्मी नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का समर्थन करते दिखे। राजधानी के सभी बैंकों में सुबह से ही ताले लटक गये। इसका असर एटीएम पर दिखा। शहर के कई एटीएम पर लोगों की भीड़ देखी गयी।
20 हजार अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल
राज्य के लगभग 20000 अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। बैंककर्मियों की हड़ताल का असर व्यापार पर भी दिखेगा। 22 दिसंबर को चौथे शनिवार की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। 23 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसंबर को बैंक खुलेगा, लेकिन फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश और 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों में हड़ताल रहेगी।
इन मांगों को लेकर हड़ताल पर गये कर्मचारी
बैंकों में कार्यरत ग्रेड वन से ग्रेड सात के अधिकारी कर्मचारी को केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों के अनुरूप वेतन का भुगतान करने, सप्ताह में 5 दिनों का कार्य दिवस, पारिवारिक पेंशन योजना को अपग्रेड करने, तृतीय पक्ष के उत्पादों की गलत बिक्री को रोक लगाने, नई पेंशन नीति रद्द करते हुए पुराने नीति को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर पदाधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर गये हैं।