रांची। बालसिरिंग तुपुदाना में चल रहे अवैध क्रशर के खिलाफ सोमवार को एसडीओ गरिमा सिंह ने कार्रवाई की। इसके तहत दलबल के साथ क्रशर पहुंची। एसडीओ को शिकायत मिली थी कि बालसिरिंग में वर्षों से अवैध रूप से क्रसर चल रहा है। इसके बाद बारिश होने के बावजूद एसडीओ मौके पर पहुंची और जेसीबी से क्रशर को तोड़वाया। इस संबंध में एसडीओ गरिमा सिंह का कहना है कि अवैध रूप से चलने वाले क्रशरों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद
इस दौरान चार क्रशर तोड़े गये। जबकि दो को सील कर दिया गया। एक क्रशर पर कार्रवाई के दौरान वहां से भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद किया गया। जिस पर केस दर्ज करवाया गया।

20 दिन पूर्व ओरमांझी में तोड़ा था क्रशर
एसडीओ गरिमा सिंह ने 20 दिन पूर्व ओरमांझी के चुटूपालू घाटी के नजदीक खीराबेड़ा गांव में अवैध क्रशरों पर कार्रवाई की थी। जंगलों से घिरे इस गांव में आधा दर्जन क्रशर अवैध रूप से संचालित हो रही थी। हालांकि, एसडीओ के पहुंचने से पहले ही क्रशर मालिक और कर्मियों को छापेमारी की सूचना मिल गयी थी। इसके कारण सभी क्रशर बंद कर भाग गये थे।

रांची जिला में मई में हुई थी बड़ी कार्रवाई
रांची जिला में मई महीने में तत्कालीन एसडीओ अंजली यादव ने बुढ़मू प्रखंड में संचालित अवैध क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब एक ही दिन में 10 क्रशर और एक ईंट भट्ठे को ध्वस्त कर दिया था। गिंजो ठाकुरगांव में एक क्रशर के पास एक ड्राइवर ट्रैक्टर को झाड़ी में छिपाकर भाग निकला था। तब एसडीओ खुद ट्रैक्टर ड्राइव कर बाहर निकाला था। कार्रवाई के दौरान करीब 200 लोगों ने टास्क फोर्स टीम पर हमले का भी प्रयास किया था। लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक ना चली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version