आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद। फर्जी कागजात के सहारे गैर आबाद भूमि को निजी भूमि बता बेचने की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने शनिवार को गोविंदपुर स्थित निबंधन कार्यालय में छापामारी की। इस दौरान एसडीएम ने डीड राइटरों के आठ सहयोगियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसे दलाल बताया जा रहा है। एसडीएम ने छापामारी के दौरान बताया कि गैर आबाद भूमि की रजिस्ट्री कराने की शिकायत लगातार मिल रही है। इस पर रोकथाम के लिए डीसी के निर्देश पर छापामारी की गयी।
छापामारी के दौरान भगदड़
शनिवार दोपहर निबंधन कार्यालय में छापामारी के दौरान भगदड़ मच गयी। कार्यालय में जमे लोग इधर-उधर भागने लगे। एसडीएम के अंगरक्षकों ने दौड़ाकर 8 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों को पूछताछ करने के बाद गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसडीएम ने अवर निबंधक सुजीत कुमार से भी पूछताछ की। हालांकि बाद में डीड राइटरों ने एसडीएम से मिलकर बताया कि पकड़े गए उन लोगों के सहयोगी हैं। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि लिखित रूप से दें तो जांच के बाद सबको छोड़ दिया जायेगा। इससे पहले धनबाद निबंधन कार्यालय में भी छापामारी हुई थी।