आजाद सिपाही संवाददाता
धनबाद। अब तक कोयलांचल में कोयले की काली कमाई के लिए बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ही भारतीय जनता पार्टी की छीछालेदर करवा रहे थे। अब धनबाद के विधायक राज सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है। राज सिन्हा का राज खुल गया है। यह राज खोला है इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने। उन्होंने लोडिंग के नाम पर विधायक ढुलू महतो और विधायक राज सिन्हा को रंगदारी वसूलने के मामले में आरोपित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय को शिकायत पत्र लिखा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी कार्यालय ने धनबाद के एसएसपी से जांच प्रतिवेदन मांगा है।
विधायक राज पर पहली बार कोयले की काली कमाई का आरोप
बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर लोडिंग के नाम पर रंगदारी का आरोप कोई नई बात नहीं है। उनके खिलाफ लंबे समय से धनबाद के हार्ड कोक व्यवसायियों ने मोर्चा खोल रखा है। हालांकि वह आरोप को बेबुनियाद बताते हुए व्यवसायियों को ही कोयला माफिया बताते हैं। लेकिन, धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा पर पहली बार कोयले की काली कमाई के लिए स्थानीय माफिया शक्तियों को संरक्षण देने का आरोप लगा है। एक सप्ताह पहले ही हार्ड कोक व्यवसायियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक सिन्हा को चेतावनी दी थी कि वह रंगदारी के लिए परेशान नहीं करें। अब पूरा मामला लिखित रूप में आ गया है।
डीजीपी कार्यालय ने एसएसपी से मांगा जांच प्रतिवेदन: कोयलांचल में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों पर कोयले की काली कमाई में शामिल होने का आरोप लगने के बाद भाजपा की बदनामी हो रही है। यहां व्यवसायी भाजपा को कोर समर्थक माने जाते हैं। लेकिन, इन दिनों वह भाजपा के विधायकों की दंबगई से काफी परेशान हैं। हार्डकोक व्यवसायियों का संगठन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने इस संबंध में दोनों विधायकों व उनके संरक्षण में काम कर रहे स्थानीय माफियाओं के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने एसएसपी को जांच का निर्देश दिया है। सत्ताधारी पार्टी के विधायकों से जुड़ा मामला होने के कारण एसएसपी से जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद डीजीपी कार्यालय राज्य सरकार को रिपोर्ट करेगा।
चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा: बाघमारा क्षेत्र में लोडिंग के नाम पर रंगदारी में दोगुना वृद्धि कर दी गई है। पहले 650 रुपये प्रति टन था। इसे बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। इससे व्यवसायी नाराज हैं। धनबाद में हार्डकोक की 80 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। इससे हजारों की संख्या में मजदूर जुड़े हैं। हार्डकोक के लिए कोकिंग कोल बीसीसीएल से लिया जाता है। बीसीसीएल की अलग-अलग कोलियरियों से हार्डकोक यूनिट के लिए कोयले का उठाव होता है। लेकिन अब कोयला के उठाव के लिए गई गाड़ियों से स्थानीय माफियाओं द्वारा रंगदारी की मांग की जाती है। इंडस्ट्रीज एंड कामर्स एसोसिएशन की शिकायत है कि बाघमारा और धनसार क्षेत्र में गुंडागर्दी हो रही है। बाघमारा एरिया ढुलू महतो जबकि धनसार एरिया राज सिन्हा द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। इन दोनों विधायकों के संरक्षण में गुंडे रंगदारी वसूल रहे हैं।
मजदूरों के लिए रोजगार मांगा है, रंगदारी नहीं: राज सिन्हा
धनबाद। कोलियरी में लोडिंग के लिए स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन रंगदारी की संज्ञा दे रहा है। मेरी मांग है कि 20 प्रतिशत स्थानीय मजदूरों को नियोजन मिलना चाहिए। हम धनबाद के विधायक हैं और स्थानीय बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देने की मांग करते हैं। उक्त बातें विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को पत्रकारों से कही। विधायक इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे। बीएन सिंह ने विधायक द्वारा कोयला लोडिंग के लिए रंगदारी मांगने की शिकायत की है।
विधायक ने कहा कि मैंने स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग की थी। जिसे बीएन सिंह रंगदारी मांगना बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएन सिंह के सारे आरोप बेबुनियाद, अनर्गल तथा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। बीएन सिंह एक जिम्मेदार नागरिक हैं। ऐसे आरोप लगाने से पूर्व अपने पद और गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक भी व्यापारी या उद्योगपति यह नहीं कह सकता कि मैंने कभी किसी से मिलकर या फोन पर भी पैसे की मांग की हो। विधायक ने कहा कि मैं जनता की अदालत में जाऊंगा। हमारी रक्षा जनता करेगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी प्रश्न उठाया और कहा कि प्रशासन सब जानते हुए भी आंख और कान बंद किए हुए हैं। प्रशासन की भूमिका बहुत ही निंदनीय है।
श्री सिन्हा ने कहा कि लोडिंग के लिए स्थानीय मजदूरों को आई कार्ड जारी किया जाए तथा उन्हें एप के माध्यम से अकाउंट में पैसा दिया जाए। ऐसा हो जाने पर मैं वहां झांकने भी नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर 107 का मामला भी नहीं है। गोधर में कोयला लोडिंग का काम बंद हैं। वह हमारे क्षेत्र में पड़ता है। अगर मैंने स्थानीय मजदूरों को काम देने की मांग की तो इसमें क्या गलत है? सरकार की भी नीति है कि नियोजन में स्थानीयता को प्राथमिकता देनी है।
प्रमाणित करें मेरी संलिप्तताः ढुल्लू महतो
धनबाद। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हार्डकोक उद्यमियों को फिर से चुनौती देते हुए कहा कि मेरी संलिप्तता को हार्डकोक उद्यमी प्रमाणित करें। ढुल्लू महतो ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि धन की नहीं जन की जीत होती है। सभी मजदूर हमारे साथ हैं। धन के बल पर मजदूरों का शोषण होने नहीं देंगे। बीएन सिंह को डीसी एसएसपी की मध्यस्थता में मजदूरों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि लोडिंग के नाम पर मांगी गयी राशि से मेरा कोई वास्ता नहीं है। बीएन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी के कोयले से अपना भट्ठा चला रहे हैं। बीएन सिंह जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग क्यों नहीं करते हैं। ढुल्लू ने कहा कि बीएन सिंह पीएम से तो शिकायत करते हैं लेकिन डीसी, एसएसपी से शिकायत क्यों नहीं करते हैं। सभी भट्ठों के समक्ष धरना देकर मजदूरों के शोषण का विरोध करेंगे। इसकी शुरूआत बीएन सिंह के भट्ठा से होगी। सभी भट्ठों के मजदूरों का भुगतान बैंक से हो।
मंत्री सरयू राय के कार्रवाई करने की बात पर विधायक ने कहा कि वे राष्ट्रपति नहीं हैं जो बोलेंगे वह हो जाएगा। जांच करा लें, रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मेरे ऊपर बीएन सिंह के द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है। न्यायिक प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बीएन सिंह पर मुकदमा करेंगे: भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि आरोप के खिलाफ बीएन सिंह पर मुकदमा करेंगे और उनकी संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी को सुरक्षा मिले और माफिया हार्डकोक उद्यमियों के लिंकेज को कैंसल किया जाये।