हैदराबाद। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2018 के मंगलवार को जारी नतीजे किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम लेकर आये। एक तरफ जश्न का माहौल था तो दूसरी तरफ मायूसी और सन्नाटा। इस बीच तेलंगाना में दो नेताओं को हार के सदमे से हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। जानकारी के मुताबिक नालगोंडा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी को अचानक कमजोरी महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं पलेर से टीआरएस कैंडिडेट तुम्माला नागेश्वर राव को भी सीने में अचानक दर्द होने पर अस्पताल ले जाना पड़ा।
कांग्रेस प्रत्याशी रेड्डी को टीआरएस के प्रत्याशी के हाथों 8633 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इसके बाद अचानक बीपी बढ़ने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया। वहीं अन्य लोगों ने इसे रेगुलर चेकअप बताया। उधर, पूर्व मंत्री और टीआरएस प्रत्याशी टी.नागेश्वर राव को चुनाव में 7669 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। हार की खबर मिलते ही उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। गजवेल सीट से के. चंद्रशेखर राव भी जीत हासिल कर चुके हैं। टीआरएस ने सूबे की 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की है। उधर, कयास यह भी लगाया जा रहा है कि हो सकता है इस बार के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने बेटे केटी रामाराव को सौंप दें।