रांची। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव समेत पांच वीवीआईपी के गार्ड को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इन गार्ड्स ने नार्कोटिक्स सेल का फर्जी अफसर बनकर पहाड़ी मंदिर गली में स्थित लाइफ फार्मा के संचालक अविनाश कुमार से 30 हजार रुपये की वसूली की थी। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की को-ऑर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रेशन उपसमिति के चेयरमैन प्रवीण लोहिया ने मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय और एसएसपी अनीश गुप्ता को पत्र लिखा। इसके बाद पुलिस रेस हुई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को अपने ही कांस्टेबलों को पहचानने में लग गये 48 घंटे
वसूली करने वाले कांस्टेबलों को पहचानने में पुलिस को करीब 48 घंटे लग गये। मंगलवार रात खुलासा हुआ कि जिन गार्ड्स ने वसूली की है, वे विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, आईएएस राजीव रंजन व आकांक्षा रंजन और ज्यूडिशयल एकेडमी की वीणा मिश्रा के यहां तैनात थे।
कोरेक्स दवा के नाम पर वसूले थे पैसे
शनिवार को पांच लोग नार्कोटिक्स अफसर बनकर दुकान में आये। अविनाश कुमार को यह कहकर डराने लगे कि वह कोरेक्स बेचता है। नशीली दवा बेचना बंद करो वरना दुकान बंद करा देंगे। इन सभी ने डरा-धमकाकर अविनाश से एक लाख रुपये मांगे। और 30 हजार में सौदा तय हुआ। रविवार को सुखदेव नगर थाना में यह एफआईआर दर्ज हुई थी। तब से पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान में जुटी थी।