आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। एक जनवरी 2019 से राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा। एक जनवरी से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों की पहचान के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर हाइ-डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे काम करने लगेंगे। इनके जरिये चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो जायेगी। ट्रैफिक नियम में हो रहे बदलाव की जानकारी के लिए 31 दिसंबर को भी नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया।

एक जनवरी से सीसीटीवी के जरिये चालान काटने की व्यवस्था शुरू हो जायेगी। नियम शुरू होने के बाद पुलिस को चकमा देकर भागने वालों की गाड़ी के नंबर भी हाइ-डेफिनेशन कैमरे में कैद हो जायेंगे। फिर उसी आधार पर उनके घर तक चालान पहुंचा दिया जायेगा। राजधानी के जेल चौक, अरगोड़ा चौक, चांदनी चौक, सर्जना चौक, बिरसा चौक, प्रेमसंस मंदिर चौक, सुजाता चौक, करमटोली चौक, सहजानंद चौक, हिनू चौक, कचहरी चौक, बूटी मोड़ चौक, रातू रोड चौक, एजी मोड़ चौक, सिरमटोली चौक और लालपुर चौक पर कैमरे लगाये गये हैं।

इन चौक-चौराहों पर दो प्रकार के कैमरे लगाये गये हैं। इसमें पहला आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नेशन कैमरा और दूसरा रेड लाइन वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरा है। इन कैमरों की मदद से शहर के किसी भी सड़क या चौक-चौराहों में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले, रेड लाइन जंप करनेवाले, बिना हेलमेट या ट्रिपल राइडिंग करनेवाले वाहन चालकों के नंबर को ट्रेस कर लिया जायेगा। 16 चौक चौराहे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए हाइटेक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां से शहर की विभिन्न सड़कों में चल रहे वाहनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करनेवाले की अब खैर नहीं। कोई भी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ेगा, तो उसके पते पर चलान पहुंचेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version