गुमला। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कोनबीर स्थित एनएचपीसी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। सिसई विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी लोहरमेन उरांव के पक्ष में जनता से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि आप सबों का प्यार और कार्यकर्ताओं के जुनून को देख कर लगता है कि 7 दिसंबर को इवीएम मशीन से सिर्फ झारखंड विकास मोर्चा के लिए ही वोट निकलेगा। उन्होंने कहा कि आज झारखंड की जनता बेरोजगारी के कारण अन्य राज्यों में पलायन कर रही है और सरकार के मंत्री देश दुनिया की सैर कर रहे है। भाजपा के कार्यकाल में हाथी उड़ाये जा रहे हैं, जबकि हाथी उड़ता ही नहीं। पांच साल में जेपीएससी की एक भी परीक्षा नहीं ली गयी। स्कूल बंद कर दिये गये। अपने हक और अधिकार की मांग करने पर शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी बरसायी जाती है। स्वास्थ के क्षेत्र में भी झारखंड का हाल खस्ता है। अस्पतालों में डॉक्टर एवं दवा की समुचित व्यवस्था नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है। उन्होंने कहा कि खनिज संपदा को लूटा गया, गैरमजरूआ जमीन को कॉरपोरेट घरानों में बेच दिया गया। उन्होंने अपील की कि इसबार झारखंड में लूटने वाला नहीं, बल्कि खटने वाला मुख्यमंत्री लाना है। इसलिए आप अपना वोट लोहरमेन उरांव को देकर विजयी बनायें और झारखंड विकास मोर्चा को एक बार सरकार बनाने का मौका दें। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही हमारी दौलत है। मौके पर एमडी शकील खान, मोहम्मद जहांगीर आलम, अजय टोप्पो, दिलशेर खान, सुदेश्वर मुंडा, सुजीत नंदा, डॉ करमा उरांव, दिनेश उरांव, विनोद उरांव, महेंद्र उरांव, ओमप्रकाश गुप्ता, सुजीत टेटे, रितेश पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।
इवीएम खुले तो जेवीएम के पक्ष में थोक में वोट निकले: बाबूलाल
Previous Articleआजसू का ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, सबने लपका
Next Article मलाई खाकर मोटे हुए सरकार के लोग उड़ा रहे हैं हाथी