आजाद सिपाही संवाददाता
एग्यारकुंड। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को निरसा, सिंदरी और देवघर में आयोजित जन सभाओं में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मिलावटी गठबंधन से सजग रहें। स्थिर और बेदाग सरकार के लिए भाजपा की सरकार बनायें। उन्होंने निरसा विधानभसा में भाजपा प्रत्याशी अपर्णासेन गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया। इस दौरान कई जगह सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया। सीएम का हेलिकाप्टर मैथन के गोगना में उतरा। वहां सांसद पशुपतिनाथ सिंह, चिरकुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष डब्लू बाउरी और अपर्णा सेन गुप्ता ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री खुली जीप में सवार होकर अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में निरसा की जनता से मतदान करने की अपील करने निकल पड़े। रैली संजय चौक होते हूए,मैथन मोड़, कुमारधुबी, चिरकुंडा होते हुए पतलाबाड़ी मोड़, कलियासोल इंटर कॉलेज पहुंच जनसभा में तब्दील हो गयी। यहां मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दैरान मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version