रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 सीटों पर शनिवार को 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से 18 सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया। इन सीटों पर 60 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में इन 20 सीटों पर 68.01 फीसदी वोटिंग हुई थी। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। यहां क्रमश: 49.12 और 46.65 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 74.44 प्रतिशत मतदान बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जबकि सबसे कम वोट जमशेदपुर पश्चिमी में पड़े। दूसरे चरण के मतदान के दौरान छिटपुट नक्सली घटनाएं भी हुईं। दूसरे चरण में शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। इन 20 विधानसभा सीटों में 16 सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हैं। मतदाताओं की जागरूकता के कारण कई बूथों पर पहले मतदान करने को लेकर लोगों की लाइन सुबह छह बजे से ही लगने लगी थी।
चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये थे। सात जिलों के उपायुक्त और एसपी दिन भर कंट्रोल रूम से जायजा लेते रहे। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बूथों पर मतदान का जायजा भी लिया। मतदान वाले क्षेत्रों में गाड़ियों की सघन चेकिंग की गयी।
रघुवर समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, भाजपा के बागी नेता सरयू राय, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रामचंद्र सहिस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा सहित कई दिग्गजों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी। इनके अलावा झामुमो के विकास मुंडा, भाजपा के कुणाल षाड़ंगी, देवकुमार धान, झाविमो के बंधु तिर्की की राजनीतिक किस्मत भी इसी चरण में तय होगी।
घाटशिला में आजसू नेता रुपये बांटते गिरफ्तार
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांधा प्रखंड के भाखर गांव में आजसू नेता काबू दत्ता को बीडीओ सीमा कुमारी ने रुपया बांटते गिरफ्तार किया। उनसे गुड़ाबांधा थाने में पूछताछ की गयी। घाटशिला विधानसभा सीट से पिछली बार भाजपा के लक्ष्मण टुडू जीते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उनकी जगह लखन मार्डी चुनाव मैदान में हैं, जबकि जेएमएम ने पुराने उम्मीदवार रामदास सोरेन पर ही दांव खेला है। प्रदीप बलमुचू ने आजसू से चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रदीप बलमुचू ने हाल ही में आजसू का दामन थामा है।
चाईबासा में नक्सलियों का उत्पात, मतदान कर्मियों को ले जा रही गाड़ी फूंकी
चाईबासा। दूसरे चरण के चुनाव के दौरान चाईबासा में नक्सलियों ने चुनाव बाधित करने की कोशिश की। चुनाव कार्य में लगी बस को फूंक डाला। वहीं गोइलकेरा में मतदाताओं को लाने गयी बस को ही बंधक बना लिया। नक्सलियों ने बस फूंकने की वारदात को बड़केला पंचायत के जोजोहातु में अंजाम दिया। बस मतदाताओं को लाने जा रही थी। रास्ते में बस को नक्सलियों ने घेर लिया और आग लगा दी। इस दौरान बस का चालक और खलासी जान बचाकर भाग निकले। सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझायी। उधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड के स्थानांतरित बूथ गम्हरिया पंचायत के चार बूथों के मतदाताओं को लाने गये वाहनों को नक्सलियों ने रोक लिया। इस वजह से मतदाता वोट डालने से वंचित रह गये।
अड़की में नक्सलियों ने किया धमाका, एसएसबी जवान घायल, मुठभेड़ भी हुई
खूंटी। खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र स्थित मारंगबुरू गितिलबेड़ा जंगल से मतदान करा कर लौट रही पुलिस टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस की टीम पर फायरिंग की, जिसमें एक एसएसबी जवान को गोली लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार मारंगबुरू गितिलबेड़ा जंगल से मतदान करवा कर पुलिस की टीम जंगलों से निकल रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। देर शाम तक दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी थी। अड़की थाना क्षेत्र के मारंगबुरू बूथ नंबर 132 की पोलिंग पार्टी पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा हमला किया गया।