दुमका। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बरहेट, सुंदरपहाड़ी, महागामा, साहेबगंज, पाकड़ में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। साथ ही दुमका में रोड शो कर वोट मांगा। चुनावी रैलियों ने हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
हेमंत सोरेन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन तीसरे चरण तक में ही सीज हो गया। अब पांचवें चरण के चुनाव में संथाल परगना में इंजन का पुर्जा-पुर्जा इतना ढीला कर देंगे कि उस इंजन को कबाड़ी वाले भी लेने से मना कर देंगे। हेमंत ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी, तो सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया जायेगा। किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। जो किसान खेती के लिए मोटर पंप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। गरीब एवं मध्यम वर्ग को सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी। भाजपा सरकार में यहां के नौजवान उच्च डिग्री लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन यहां सरकार नौजवानों को हुनर दिखाने की बात करती है। क्या बिना हुनर वाले नौजवान को डिग्री मिलती है। इसलिए इन नौजवानों को महागठबंधन सरकार नौकरी देगी। कहा कि गरीब बेटियों को पहली कक्षा से लेकर डॉक्टर एवं इंजीनियर तक की पढ़ाई का खर्चा सरकार वहन करेगी। हमारी सरकार में लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है। इस चुनावी बाजार में कई बहरुपिए घूम रहे हैं। कोई केला तो कोई कंघी लेकर आपको कई प्रकार का प्रलोभन देंगे, इनसे बचना है। केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश का खजाना खाली कर दिया है। इसका बोझ किसानों पर पड़ने वाला है। इस सरकार में रोज हत्या एवं दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं, जिसकी चिता सरकार को नहीं है।