नई दिल्ली: दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में एक घर में रविवार सुबह-सुबह आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बाद में 12 और वाहनों को भेजा गया। हालांकि इस मामले में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची. हालांकि देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई. घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं अस्पताल की ओर से 32 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है.